Saturday, 10 November 2012

गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके

 गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके



  • ब्लॉगर (Blogger): आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर, ऑनलाइन मैगजीन निकालकर, ई-ट्यूशन, ई-काउंसलिंग आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं. लेकिन याद रखें आप जो साइट या ब्लॉग बनाएं, उसे अंग्रेजी में भी जरूर रखें।  इससे उस पर गूगल एडव‌र्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है. ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो एड चलाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं.
इस तरह आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. खास बात यह है कि इस तरह की साइट या ब्लॉग कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है, बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.    
          
        
               
        
Google Adsense – गूगल एडसेंस: अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग चलाते हैं तो गूगल एडसेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है. गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देता है. इसके द्वार हर क्लिक पर आपको पैसा मिलता है.       

No comments:

Post a Comment